Ads

Bihar Deled Seat Allotment Letter 2023 Download Link (Cut Off PDF Released) - Bihar Deled Cut Off 2023

Bihar Deled 1st Merit List 2023 with Cut-off List

Bihar Deled 1st Merit List 2023 with Cut-off List: दिनांक 05.06.2023 से 15.06.2023 तक की अवधि में आयोजित डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण परीक्षार्थियों के परीक्षाफल (Score Card) के आधार पर राज्य अन्तर्गत डी०एल०एड० कोर्स संचालित ERC NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षण सत्र 2023-25 में ऑनलाइन प्रणाली से नामांकन किये जाने की कारवाई की जा रही है। नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क तथा महाविद्यालय का विकल्प प्राथमिकता के आधार पर भरने हेतु दिनांक 30.10.2023 से 05.11.2023 तक की तिथि निर्धारित की गई है।

अतः उक्त कोटि के प्रशिक्षण संस्थानों में डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु इच्छुक एवं डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होकर उतीर्ण विद्यार्थी दिनांक 30.10.2023 से 05.11.2023 तक की अवधि में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे। आवेदक द्वारा Common Application form (CAF) भरकर आवेदन पूर्ण किया जाएगा। निबंधित मोबाईल संख्या पर OTP डालने पर आवेदन स्वीकार होगा। आवेदक का आई.डी. उनका रौल नं. एवं पासवर्ड जन्म तिथि आधारित होगा। ऑनलाइन आवेदन हेतु समिति का पोर्टल https://deledbihar.com उक्त अवधि में खुला रहेंगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Bihar Deled 1st Merit List 2023 with Cut-off List

  • आवेदन करने की तिथि :- 25 जनवरी 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 27 फरवरी 2023
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 27 फरवरी 2023
  • डमी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि :- 10 मार्च 2023
  • डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि :- 16 मार्च 2023
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि :- 27 मई 2023
  • परीक्षा की तिथि   :- 05 - 15 Jun 2023
  • उतर कुँजी जारी करने की तिथि  :- 12 जूलाई 2023
  • परीक्षा का परिणाम जारी की तिथि :- अक्टुबर 2023
Bihar School Examination Board, Patna

  • Post Update   :-  11 November 2023
  • Admission Session  :-  2023-25
  • Answer Key Issue Date  :-  11 July 2023
  • Objection Answer Key Last Date :- 16 July 2023
  • Admission Online Start Date :- 30 Oct  2023
  • Last Date Admission Online :- 05 Nov 2023
  • Post Category                  :-  Admission 
  • Official Website              :-  Main Website
  • Join Telegram Channel :-  Join Now
  • Go To Home                     :-  Direct Link
आवेदन शुल्क (Application Fee)
  • सामान्य वर्ग (General) / सामान्य रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) / पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) : Rs. 500/-
  • अनुसुचित जाति (SC) / अनुसुचित जनजाति (ST) / दिव्यांग अभ्यर्थि के लिएः Rs. 350/-
  • भुगतान की विधिः परीक्षा शुल्क की राशि Debit Card/Credit Card/Net Banking के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगाँ।
उम्र सीमा (Age Limit) 01 जनवरी 2023 के अनुसार
  • न्युनतम उम्रः 17 वर्ष
  • अधिकतम उम्रः N/A
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
  1. उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उतीर्ण हों। (Inter Passed)
  2.  डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।
  3. अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्युनतम निर्धारित अंकों में 05 % की छूट मिलेगी।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (For Upload)
  • फोटो (Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)। (10th Certificate)
  • इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र। (12th Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर- 6268062129, 6268030939 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा E-mail ID : bseb.helpdesk@cbtexams.in संपर्क किया जा सकता हैं।
How to Apply Deled 2023 Form (कैसे आवेदन करें)
  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com गुगल में खोलने हैं। Bihar Deled 2023 Notification Out
  • वेबसाइट पर आवेदन आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण होगी- (i) पंजीकरण, (ii) फार्म भरना
  • सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा।
  • वेबसाइट पर आप Registration (New Candidate) पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात Initial Registration का पेज खुलेगा।
  • उस पेज पर Subject Applied for (i) Arts/Commerce (ii) Science चुनेंगे।
  • इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and Continue बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आवेदक को “Submit and Continue” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानीपूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी।
  • पंजीकरण के बाद परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएंगी।
  • Submit करने के बाद ई-मेल एवं मोबाईल नंबर पर आवेदन संख्या (यूजर आई.डी.) एवं पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • इस यूजर आई.डी. से आनलाईन फार्म को अंतिक तक भरने हैं।
  • शुल्क जमा करने के बाद फार्म को फाइनल भेज देने हैं।
  • अंत में फार्म का प्रिंट निकाल लेने हैं।
राज्य के सरकारी एवं निजी डी.एल.एड. कोर्स संचालित संस्थानों में नामांकन हेतु अभ्यर्थीयों का चयन निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर की जाएगीः-
  • विधार्थीयों के प्रवेश परीक्षा का Score Card (Rank)
  • डी.एल.एड. कोर्स संचालित महाविधालयों में स्वीकृत सीट की संख्या
  • विधार्थीयों द्वारा आँनलाइन आवेदन में भरें गये संस्थान के विकल्प
  • आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभवी प्रावधान
  • डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में अनुतीर्ण किसी भी आवेदक का किसी भी महाविधालय में नामांकन हेतु चयन नहीं किया जाएगा।

सारांश

आप सभी Bihar Deled की परीक्षा दे चुके सभी परीक्षार्थी जो कि, प्रथम मेधा सूची के जारी होने का इंतजार कर रहे है उन्हें हमने, इस लेख की मदद से विस्तार से Bihar Deled Seat Allotment Letter 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको प्रथम मेधा सूची को जारी करने की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी स मेधा सूची को डाउनलोड करके दाखिला ले सकें तथा लेख के अन्त में हम, आपसे यह उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगेें।


क्विक लिंक्स
  • Direct Link to Check Bihar Deled Seat Allotment Letter 2023 Click Here ( Link Is Live Now ) 




कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for Contacting Us

5ugarless के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.